लायनेस का हुआ शपथ समारोह

 लायनेस का हुआ शपथ समारोह

हापुड़, सीमन: लायनेस क्लब हापुड़ सेन्ट्रल के तत्वावधान में यहां रेलवे रोड स्थित सिटी प्लाजा में अधिष्ठापन  समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष डा. आराधना बाजपेई ने अपना कार्यभार नवनिर्वाचित अध्यक्ष नीरा अग्रवाल को सौंपकर आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नीरा जी की अध्यक्षता में संस्था निश्चित रूप से अपने लक्ष्य को प्राप्त करेगी। अधिष्ठापन अधिकारी मंजीत चौधरी ने नीरा अग्रवाल को अध्यक्ष,दीपशिखा को सचिव,और पारुल जिंदल को कोषाध्यक्ष पद की  शपथ दिलाई।   नव निर्वाचित अध्यक्ष नीरा अग्रवाल कहा कि उनका मुख्य उद्देश्य शिक्षा,और स्वास्थ पर रहेगा। मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन शशि शाह ने कहा कि लायनेस क्लब हापुड़ सेन्ट्रल ने लॉकडाउन के दौरान जहां जिंदगी थम गई थी उस दौरान भी जो सेवा कार्य किए हैं वे प्रशंसनीय और अतुलनीय हैं।उन्होंने आश्वासन दिलाते हुए कहा कि उनका सानिध्य हमेशा संस्था को मिलता रहेगा। मुख्य वक्ता वर्षा गुप्ता ने कहा कि संकल्प,एवम् निष्ठा से किया गया कार्य हमेशा अच्छे परिणाम देता है। इंडक्शन अधिकारी शिखा गुप्ता ने गरिमा त्यागी को शपथ दिलाई। उदघाटन अधिकारी स्नेहलता गुप्ता ने संस्था के कार्यों  की सराहना की और उत्कर्ष को छूने का शुभाशीष दिया । इस अवसर पर ,अधिष्ठापन चेयरपर्सन शालू गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया समारोह में डा. आराधना बाजपेई,शालू गोयल,नीरा अग्रवाल,दीपशिखा गर्ग,पारुल जिंदल,डा सीमा सिंह,शालू ग्रोवर, गरिमा त्यागी,सोनिया कौर,मिली सिंघल,दीपिका सिंघल,पूजा सिंघल,वंदना तायल,पूजा अग्रवाल,वंदना गुप्ता,सुनीता शर्मा,संतोष गर्ग,अंजलि गुप्ता,सुनीता गर्ग,शिल्पा त्यागी,मधु गर्ग,नीता अग्रवाल मौजूद थे।