जनपद में सपा का वजूद बढ़ा
हापुड़, सीमन : समाजवादी पार्टी का जनपद हापुड़ में वजूद बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना अन्य दलों के कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर रहे है।
सपा के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख ने बताया कि रविवार को गांव कांवी के संजय तोमर ने अपने साथियों के साथ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की समारोह में सभी नए सदस्यों को सपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई और उन्हें माला पहना कर स्वागत किया गया और सपा के सिद्धांतों व उसकी कार्यप्रणाली में विश्वास व्यक्त किया। उन्होंने दावा किया कि आगामी विधान सभा चुनाव में जनपद हापुड़ की तीनों विधान सभाएं सिटों पर किला फतह करेगी। इस मौके पर नितिन तोमर,मौहम्मद बिलाल,सत्यवीर तोमर,संजय वर्मा आदि उपस्थित थे।
जनपद में सपा का वजूद बढ़ा