बाइक चोर गिरोह से तीन बाइक बरामद

 बाइक चोर गिरोह से तीन बाइक बरामद
हापुड़, सीमन : थाना बाबूगढ़ पुलिस ने वाहन चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन बाइक व बाइक पार्टस,18 हजार रुपए नकद,तमंचे व कारतूस,चाकू तथा तीन मोबाइल फोन बरामद किए है। गिरोह के दो अन्य सदस्यों की पुलिस तलाश कर रही है।
  पुलिस ने बताया कि रविवार की तड़के पुलिस वाहनों की चैकिंग कर रही थी। कि एक बाइक पर सवार दो बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया। पकड़े गए बदमाश थाना हाफिजपुर के गांव हसनपुर का नदीम व हापुड़ के मौहल्ला इंद्रगढ़ी का ओमवीर है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर दो अन्य बाइकें बरामद की है,जिनमें से एक गांव भमैड़ा से चोरी गई थी। जबकि दूसरी बाइक लुटेरों ने व्यक्ति से गत दिनों लूटी थी।