ट्रैफिक रुल पालन में ही भलाई

 ट्रैफिक रुल पालन में ही भलाई
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर : यातायात पुलिस ने शनिवार को हापुड़ के चौ.ताराचंद जनता इंटर कालेज में छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी और बताया कि ट्रैफिक रुल का पालन करने में ही सभी की भलाई है तथा सड़क हादसों पर काबू पाया जा सकता है।
   यातायात पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक बिजेंद्र पाठक ने छात्रों को बताया कि वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर वार्ता न करें। दुपहिए वाहन पर दो से अधिक सवारियां न बैठे। हेलमेट अवश्य पहनें। कार आदि में सवारी करते वक्त सीट बैल्ट अवश्य लगाएं। शराब पीकर वाहन न चलाएं आदि। टै्रफिक नियमों का उल्लंघन कर आप यमराज को धोखा नहीं दे सकते।
  विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य नरेंद्र शर्मा ने आभार व्यक्त किया।