दो बच्चों का कानून बने

 दो बच्चों का कानून बने

हापुड़, सीमन  :जनसंख्या समाधान फाउंडेशन के साप्ताहिक मिलन कार्यक्रम के  अंतर्गत धौलाना ब्लॉक के गांव पारपा में जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर द्वारा दो मिलन समारोह आयोजित किए गए। एक कार्यक्रम मनवीर सिंह तथा दूसरा कार्यक्रम संतोष सिसोदिया के आवास पर रहा। जिला अध्यक्ष राजेंद्र गुर्जर ने बताया कि बढ़ती जनसंख्या के कारण देश में संसाधनों की पूर्ति का अभाव निरंतर बढ़ता जा रहा है. यदि जल्दी ही हालात ना सुधरे आवश्यक आवश्यकताओं के लिए निकट भविष्य में गृह युद्ध संभव है।महिला विंग की मेरठ मंडल अध्यक्ष ज्योति सक्सेना ने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री का नारा है सबका साथ सबका विकास  . परिवार सीमित हो जिससे कि बच्चों के लालन-पालन में सुधार हो उनकी अच्छी शिक्षा और स्वास्थ्य की व्यवस्था हो तो  ही यह सपना साकार हो सकता है . महिला विंग की जिलाध्यक्ष ईश्वरी सिसौदिया ने कहा असंतुलित जनसंख्या वृद्धि के कारण आज हमारे संस्कृति और संस्कारों पर खतरा मंडरा रहा है।महिला विंग मेरठ मंडल उपाध्यक्ष संगीता मित्तल ने  कहा कि हम सभी को जनसंख्या नियंत्रण कानून के प्रति जागरूक होना चाहिए और अपने समाज के अन्य लोगों को भी जागरूक करना चाहिए ताकि सरकार को इस कानून के लिए बड़ा जन समर्थन खड़ा कर सकें।इन मिलन कार्यक्रमों में नेत्रपाल सिसोदिया, रामपाल  सिसोदिया, लक्ष्मी, अंजू,  शारदा देवी आदि उपस्थित थे।