किसानों ने मांगा गन्ने का भुगतान

 किसानों ने मांगा गन्ने का भुगतान
हापुड़, सीमन : भाकियू भानु जनपद हापुड़ की एक  प्रतिनिधिमंडल और जिला प्रशासन के बीच गुुरुवार को किसानों की समस्याओं को लेकर एक वार्ता हुई। अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने किसानों की समस्याओं को सुना। प्रतिनिधिमंडल में शामिल जिलाध्यक्ष पवन हुण,नगर अध्यक्ष राजवीर सिंह भाटी,राजेंद्र गुर्जर,रवि भाटी,महेंद्र त्यागी आदि शामिल हुए।
   किसान प्रतिनिधिमंडल ने गन्ने के बकाया के भुगतान की मांग की और कहा कि वर्तमान भुगतान भी तुरंत दिलाया जाए। बैठक में किसानों को जनपद के दो शुगर मिलों की ओर से 129 करोड़ रुपए का भुगतान 28 फरवरी तक करने का आश्वासन दिया गया। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि गन्ने का भुगतान नहीं किया गया तो किसान आंदोलन चलाएंगे।
   बैठक में दोनों शुगर मिलों के अफसर कर्णसिंह,सुधीर कुमार तथा गन्ना समिति सचिव राकेश पटेल भी उपस्थित थे।