टूटी पुलिया में कार धंसी
हापुड़, सीमन : हापुड़ में जगह-जगह खुले नाले हादसों को न्यौता दे रहे है। कोई इन नालों में गिर कर चोटिल हो रहा है तो कहीं वाहन फंस कर क्षतिग्रस्त हो रहे हैं।
हापुड़ कोतवाली के गेट के ठीक सामने एक नाले की पुलिया गत कई माह से टूटी पड़ी है। इस पुलिया में कोई न कोई वाहन फंस कर क्षतिग्रस्त होता रहता है। बात गुरुवार की दोपहर बाद की है,जब करनाल के कुछ व्यापारी एक कार में सवार होकर हापुड़ आए और उनकी कार इस टूटी पुलिया में धंस गई। घंटों की मशक्कत के बाद लोगों ने कार को पुलिया से बाहर निकाला,तब कहीं जाकर करनाल के व्यापारियों ने राहत की सांस ली।
नागरिकों ने बताया कि नगर पालिका हापुड़ का ध्यान कई बार इस ओर दिलाया गया है और टूटी पुलिया के निर्माण की मांग की गई है,परंतु अभी तक पुलिया निर्माण नहीं हुआ है।
टूटी पुलिया में कार धंसी