उद्यमियों की समस्याएं हल न होने से रोष
हापुड़, सीमन : जिला स्तरीय उद्योग बंधु की बैठक शुक्रवार को यहां जिला मुख्यालय पर सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षा जिला विकास अधिकारी उदय सिंह ने की तथा जनपद के विभिन्न औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। बैठक में जिला प्रशासन ने उद्योगों के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया तो उद्यमियों ने समस्याओं का निदान न होने पर रोष जताया।
बैठक में बताया कि निवेश मित्र पार्टल पर अब तक 6006 आवेदन पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 3561 आवेदनों का निस्तारण कर दिया गया है,जबकि 662 आवेदन निरस्त किए गए है।
दिल्ली रोड पर नाला निर्माण की कछुआ गति,पिलखुवा के रेवले रोड पर स्कूल के पास कूड़ा न हटाए जाने,तथा अपना घर कालोनी में नाला निर्माण न होने पर रोष व्यक्त किया गया। बैठक में उद्यमियों ने बिजली,सफाई,नाप-तौल,खाद्य विभाग से जुड़ी समस्याओं को उठाया। उद्यमी आश्वासन लेकर लौट गए।
बैठक में उद्यमी अमन गुप्ता,पुरुषोत्तम अग्रवाल,विजय अग्रवाल,संजय सिघंल आदि उपस्थित थे।
उद्यमियों की समस्याएं हल न होने से रोष