गोविंद बने शिक्षक संघ के अध्यक्ष
हापुड़ सीमन /सुरेश जैन:उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ एस एस वी इन्टर कालेज हापुड़ के वार्षिक चुनाव आज शनिवार को कालेज में सम्पन्न हुए। चुनाव अधिकारी तथा कालेज के प्रधानाचार्य विजय कुमार गर्ग ने बताया कि अध्यक्ष पद पर कालेज के अर्थशास्त्र प्रवक्ता गोविंद सिंह रावत अपने प्रतिद्वंद्वी डॉ संदीप सिंघल को 4मतो से पराजित कर विजयी हुए। उन्हें 27मत तथा डॉ संदीप सिंघल को 23 मत मिले। डॉ हरीश चंद्र चौहान उपाध्यक्ष, धर्मेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री तथा डॉ सीमा निगम उपमंत्री बनी। नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शिक्षकों के हित में कार्य करने तथा शिक्षक संगठन को मजबूत बनाने के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। कालेज के स्टाफ ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।