श्री राधाकृष्ण भक्तों से हापुड़ में बही भक्ति की धारा
हापुड़, सीमन: हापुड़ में मथुरा-वृंदावन से आई श्री राधाकृष्ण भक्तों की एक टोली हरे कृष्णा,हरे रामा के माध्यम से भारतीय व सनातन संस्कृति का प्रचार-प्रसार करने में जुटी है। श्री राधाकृष्ण भक्तों से हापुड़ भक्ति की धारा बह रही है।
यह टोली रोजाना हापुड़ के किसी न किसी मार्ग पर निकलती है और हरे कृष्ण,हरे रामा का उदघोष करते हुए नृत्य करती है। श्री राधाकृष्ण भक्तों का नृत्य लोगों को आकर्षक का केंद्र बना है और लोगों की भीड़ जुट जाती है।
श्री राधाकृष्ण भक्तों से हापुड़ में बही भक्ति की धारा