युवा प्रेरणा सप्ताह में प्रश्रोत्तरी का आयोजन
हापुड़, सीमन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे युवा प्रेरणा सप्ताह को बुधवार को अनलाईन प्रश्रोत्तरी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख मयूर ने स्वमी विवेकानंद के जीवन पर आधारित आनलाईन प्रश्नोत्तरी का शुभारंभ किया। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों को स्वामी जी के विषय में जानकारी देना है हम सभी अपने मित्रों सहित इस प्रतियोगिता में भाग लेकर स्वयं का आंकलन करें कि हम स्वामी विवेकानंद के विषय में कितना जानते है। इस अवसर पर सह विभाग प्रचारक प्रेम,नगर शारीरिक प्रमुख मयूर,ब्रजेश,रोहित,आर्यन,आशीष, अनुभव,राज,माधव,वैभव आदि उपस्थित रहे।
युवा प्रेरणा सप्ताह में प्रश्रोत्तरी का आयोजन