कामगारों के हितों की होगी रक्षा
हापुड,सीमन:राष्ट्रीय जनहित काम गार कर्मचारी महासंघ के क्षेत्रीय मंत्री मनोहर पाठक ने लखनऊ से दिल्ली जाते हुए शनिवार को हापुड़ के अतरपुरा चौराहे पर पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा पर माला अर्पण कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। इससे पहले संगठन कार्यकारिणी के
जिलाध्यक्ष सनी शर्मा के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर उनका जोरदार स्वागत किया।
क्षेत्रीय मंत्री मनोहर पाठक ने कहा कि प्रदेश के श्रमिकों कामगारों को कामगारों के हितों की रक्षा के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनहितकारी योजनाओं के द्वारा ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं जिससे किसी कामगार कर्मचारी को प्रदेश से बाहर जाना न जाना पड़े। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष सनी शर्मा ,जिला महामंत्री आदित्य गुप्ता, मीडिया प्रभारी अरुण कुमार सनी मेहरा दीपक आदि के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।