निर्धनों को गर्म वस्त्र वितरित
हापुड़,सीमन : नगर की सामाजिक संस्था दी हयूमीनिटी ट्रस्ट ने निर्धन व असहाय बच्चों व लोगों को ठिठुरन भरी सर्दी से राहत दिलाने का बीड़ा उठाया है।
संस्था की ओर से बी.सी मैसी, ऐलिक मैसी, कविता सिंघल,मीरा,प्रिंस आदि ने सर्दी में गर्म कपड़े वितरित कर सर्दी से राहत दिलाने का प्रयास किया।
बता दें संस्था प्रत्येक रविवार को गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा दे रही है।
निर्धनों को गर्म वस्त्र वितरित