कोरोना वैक्सीन टीका लगने से गौरान्वित हुए स्वास्थ्य कर्मी
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के लोगों के लिए शनिवार का दिन शुभ संकेत लेकर आया,जब राजकीय महिला चिकित्सालय,जीएस,मेडिकल कालेज पिलखुवा,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिम्भावली व संयुक्त जिला अस्पताल हापुड़ पर कोरोना का टीकाकरण हुआ।
टीकाकरण के प्रथम फेस में जनपद के 73 सौ स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया जाएगा। शनिवार को चारों केंद्रों पर चार सौ स्वास्थ्य कर्मियों को टीका लगाया जाना है। शनिवार को जिन स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया उनके चेहरे पर मुस्कराहट थी और वे गर्व महसूस कर रहे थे।
कोरोना वैक्सीन टीका लगने से गौरान्वित हुए स्वास्थ्य कर्मी