एक इंसपैक्टर सहित आठ दरोगाओं के तबादले
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने जनपद की पुलिस को और अधिक चुस्त बनाने के लिए 19 पुलिस कर्मियों को इधर से उधर भेजा है जिनमें एक इंसपैक्टर,आठ दरोगा तथा दस कंास्टेबल शामिल है।
पुलिस के अनुसार पुलिस लाइंस से निरीक्षक अजय कुमार को थाना धौलाना का अतिरिक्त निरीक्षक नियुक्त किया गया है। देहरा चौकी प्रभारी प्रशांत कुमार को प्रभारी चौकी बृजनाथपुर तथा इस चौकी से दरोगा अरमान अहमद को देहरा चौकी भेजा गया। सपनावत चौकी से संजीव कुमार को थाना बहादुरगढ़, समाना चौकी से दल सिंह को सपनावत चौकी, पुलिस लाइंस से राम किशोर सिंह को समाना चौकी,थाना गढ़मुक्तेश्वर से राजीव कुमार को केशवनगर हापुड़,और इस चौकी से अजीत सिंह को यूपी एसआईडीसी चौकी,और इस चौकी से बृजेश कुमार को थाना बाबूगढ़ भेजा गया है।
इसके अतिरिक्त 10 कांस्टेबल इधर से उधर भेजे गए है।
एक इंसपैक्टर सहित आठ दरोगाओं के तबादले