थाना हापुड़ देहात का आकस्मिक निरीक्षण

 
थाना हापुड़ देहात का आकस्मिक निरीक्षण
हापुड़, सीमन: जनपद हापुड़ के पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने शनिवार की देर शाम थाना हापुड़ देहात का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने महिला हेल्प डेस्क के अभिलेखों को चैक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। साथ ही थाने में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी चैक किया गया।   
   पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना प्रभारी सुमन कुमार सिंह को निर्देश दिया की,थाना क्षेत्र के अंतर्गत इलाकों में रात्रि गश्त जारी रहे और लम्बित मुकद्दमो का निपटारा शीघ्र किया जाए तथा असामाजिक तत्वों के प्रति नर्मी न बरती जाए।