टिम्बर व्यापारी पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार

 टिम्बर व्यापारी पर लटकी है गिरफ्तारी की तलवार
हापुड़, सीमन: हापुड़ के टिम्बर व्यवसायी गर्वेश कृपाल के प्रतिष्ठान पर करीब साढ़े तीन करोड़ की वाणिज्य कर चोरी पकड़ी गई है,यह आंकड़ा अभी बढ़ सकता है,क्योंकि वाणिज्य विभाग प्रतिष्ठान से बरामद प्रपत्रों को खंगालने में लगा है। व्यापारी के पांच बैंक खातों को सील कर दिया है जिनमें 32 लाख रुपए जमा है।
   वाणिज्य कर विभाग के सूत्रों के अनुसार व्यापारी के विरुद्ध अपराधिक मामला दर्ज होगा और फिर गिरफ्तारी भी हो सकती है।
क्या है पूरा मामला- हापुड़ के श्रीनगर कालोनी के गर्वेश कृपाल की जय प्रकाश गर्वेश कृपाल व जय मां वैष्णों ट्रेडिंग कम्पनी नाम से दो फर्म है। दोनों फर्मों पर टिम्बर की खरीद-बेच होती है। गत दो वर्ष में व्यापारी ने करीब दस करोड़ रुपए की खरीद की है। खरीद के साक्ष्य टोल आदि के नहीं है जिससे व्यापारी शक के घेरे में आ गया।
जांच में चोरी पकड़ में आई-उक्त दोनों फर्मो द्वारा करीब दस करोड़ रुपए की बोगस खरीद पकड़ में आई है जिसपर करीब साढ़े तीन करोड़ रुपए की जीएसटी चोरी पकड़ में आई है। यह चोरी अधिक भी हो सकती है। प्रपत्रों की जांच जारी है।
    25 लाख जमा कराए-प्रतिष्ठान ने 25 लाख रुपए वाणिज्य कर विभाग के खाते में जमा कराए है।
   

लटकी है गिरफ्तारी की तलवार-व्यापारी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकद्दमा दर्ज होगा और व्यापारी पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी है।