समाजसेवी की याद में कवि सम्मेलन
हापुड़, सीमन : दादाबाड़ी हापुड़ के निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार जैन की स्मृति में हापुड़ में एक कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें डा.अनिल वाजपेयी,सुनहरी लाल वर्मा,सौम्या श्री वास्तव,डा.शुभम त्यागी आदि ने कविता पाठ किया।
जैन परिवार की ओर से वैभव जैन,प्रेमचंद जैन, अशोक जैन, नरेंद्र जैन आदि ने कवियों को स्मृति चिन्ह भेंट किए। इस मौके पर व्यवसायी ललित अग्रवाल छावनी वाले,डा.विकास अग्रवाल, सुधीर चोटी, एमएल दुआ आदि उपस्थित थे।
समाजसेवी की याद में कवि सम्मेलन