किसान के तीन मवेशी चोरी
धौलाना, सीमन: समीप के गांव नरैना से मवेशी चोरी गुरुवार को एक किसान के घेर में तीन मवेशी चोरी कर ले गए।
किसान राहुल सिंह ने पुलिस को बताया कि रात में बदमाश उसके घेर में आ धमके और घेर से भैंस सहित तीन मवेशी ले उड़े।
सम्भावना है कि पशु चोर किसी वाहन में लादकर मवेशियों को ले गए है और पशु चोरी के पीछे मांस के ध्ंाधेबाजों का हाथ है।
किसान के तीन मवेशी चोरी