टाप टैन अपराधी को दबोचा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना धौलाना के टाप टैन अपराधियों में से एक बदमाश को तमंचा व कारतूस सहित धौलाना पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
पुलिस ने बताया कि धौलाना के गांव शेखपुर खिचरा का सद्दाम थाना धौलाना का टाप टैन अपराधियों में से एक है। पुलिस ने चैकिंग के दौरान सद्दाम को धर दबोचा। पुलिस ने सद्दाम के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद किए है।
टाप टैन अपराधी को दबोचा