मकर संक्राति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम
हापुड़, सीमन : सेवा भारती हापुड़ के तत्वावधान में मकर संक्राति पर्व पर सांस्कृतिक सुधा सागर कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें सेवा भारती हापुड़ के शिक्षण केंद्र लज्जापुरी,सिलाई केंद्र चमरी,शिक्षण केंद्र सबली और अन्य केंद्रों के बालक-बालिकाओं ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। नगर अध्यक्षा शशि गायेल ने महाभारत काल की घटना का वर्णन कर बताया कि मकर संक्राति,पौंगल का पर्व प्राचीन काल से ही मनाया जा रहा है। सेवा भारती के नगर मंत्री ओमप्रकाश ने सेवा भारती हापुड़ द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी दी। मीनू चौहान एवं उपाध्यक्ष सुभाष चंद त्यागी ने राष्ट्र को समर्पित कविता पाठ किया। सबली केंद्र की देवांशी त्यागी ने भजन सुनाया। कार्यक्रम में धनश्याम,रविंद्र कुमार,शिवराज त्यागी,रामकुमार गर्ग,कविता माधरे,कविता बाना,संगीता मित्तल,गायत्री शर्मा,पूनम त्यागी,पूनम चौहान आदि उपस्थित थे।
मकर संक्राति पर सांस्कृतिक कार्यक्रम