तस्करी की शराब बरामद
हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ में अवैध शराब के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी दल ने मंगलवार को छापामारी करके भारी मात्रा में तस्करी की शराब बरामद की है।
आबकारी निरीक्षक सीमा कुमारी व आबकारी दल ने पुलिस सब इंस्पेक्टर किशनपाल ने अठसैनी, बदरखा, नया गाँव ,अबदुलापुर रेत वाली मडैया आदि गाँवों में विभिन्न संदिग्ध ठिकानों पर दबिश दी।दबिश के दौरान गाँव अठसैनी से विनोद पुत्र कमल सिंह से एक कैन में लगभग 40 लीटर अवैध कच्ची शराब व 55 पव्वा क्रेज़ी रोमियो ब्रांड बरामद कर आबकारी अधिनियम की धारा में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया तथा नया गाँव के जंगल से तीन कैनों में लगभग 50 लीटर अवैध कच्ची शराब तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किये गये।मदिरा की रोकथाम हेतु यह अभियान निरंतर जारी रहेगा।