दो मिले कोरोना मरीज,केशवनगर हुआ अनसील
हापुड़, सीमन : हापुड़ में कोरोना के सोमवार की सुबह तक दो कोरोना संक्रमित मरीज मिले है जो इस प्रकार है। बाबूगढ़ में एक,वैट में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है। जबकि जिला प्रशासन ने केशवनगर को अनसील किया है।
दो मिले कोरोना मरीज,केशवनगर हुआ अनसील