बाइक व स्कूटी चोरी
हापुड़, सीमन : नगर में दुपहिए वाहन चोरों की सक्रियता ऐसी है,पता नहीं कब किसका वाहन ले उड़े।
रेवती कुंज हापुड़ में अधिवक्ता संजीव कुमार त्यागी के घर के पास से बदमाश स्कूटी ले उड़े।
थाना हापुड़ देहात के गांव काजीपुर के सुरेंद्र कुमार ने सबली कट के पास से बाइक व बाइक में लगे बैग में रखे पेपर व नकदी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
हापुड़ पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है।
बाइक व स्कूटी चोरी