पेड़ काटने पर लगा जुर्माना

 

पेड़ काटने पर लगा जुर्माना

हापुड़, सीमन:जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के अंतर्गत गांव मतनोरा में नीम का पेड़ अवैध रूप से काटने के चलते वन विभाग ने कार्रवाई करते हुए तीन हजार रुपए का अर्थदंड लगाकर दण्डित किया है.
मामला बुधवार का है जब वन विभाग को सूचना मिली कि गांव मतनोरा में सुभाष पुत्र राजाराम ने एक नीम का पेड़ अवैध रूप से काट दिया जिसके बाद सूचना पाकर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और देखा कि पेड़ आधा काटा हुआ है. वन विभाग ने सुभाष पर कार्रवाई करते हुए तीन हजार रुपए का जुर्माना लगाकर दण्डित किया और सख्ती के साथ चेतावनी भी दी.