मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील
हापुड़, सीमन:मोहल्ला श्रीनगर में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए निधि सहयोग हेतु चलाए जा रहे संपर्क अभियान का गुरुवार को समापन हुआ।
नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख मयूर ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत संपूर्ण भारत वर्ष में रहने वाले प्रत्येक परिवार तक संपर्क किया जा रहा है। श्री राम में श्रद्धा रखने वाले प्रत्येक व्यक्ति का सहयोग श्री राम मंदिर निर्माण में हो ऐसी अपेक्षा है, कोई भी व्यक्ति वंचित ना रहे इसके लिए श्री राम जन्म भूमि ट्रस्ट ने ऐसी व्यवस्था की है कि व्यक्ति न्यूनतम ₹10 देकर भी श्री राम मंदिर निर्माण में सहयोगी हो सकता है। इसके निमित्त श्री नगर बस्ती में कार्यकर्ताओं द्वारा गृह संपर्क अभियान किया गया, इसके अंतर्गत बस्ती में रहने वाले प्रत्येक घर तक संपर्क किया गया अधिकांश परिवारों ने अपनी सामर्थ्य अनुसार सहयोग किया। इस अवसर पर बस्ती अभियान प्रमुख राजीव, नगर पालिका अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत, विनीत दीवान, रविकांत, अभिषेक, शरद, संजीव, निशांत, विकास, मनीष,टीएन शर्मा, नरेश, दीपांशु, अध्ययन, प्रतीक, ध्रुव, विशु आदि कार्यकर्ताओं का सहयोग रहा।