बृजघाट गंगा घाटों पर महिला वस्त्र चेजिंग रुम स्थापित
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन : जनपद हापुड़ के पौराणिक तीर्थस्थल बृजघाट गंगा को पूरी तरह प्रदुषण मुक्त कराने के लिए एक के बाद एक संस्था आगे आ रही है। अब गायत्री ज्ञान संस्थान आगे आया है।
गायत्री ज्ञान संस्थान ने बृजघाट गंगा तट के घाटों पर महिला वस्त्र चेजिंग रुम बनवा कर रखवाए है। केसरिया रंग में पुते ये चेजिंग रुम श्रद्धालुओं से गंगा को स्वच्छ व निर्मल रखने तथा बृजघाट क्षेत्र में पूरी तरह प्रदुषण मुक्त रखने का आह्वान कर रहे है।
बृजघाट गंगा घाटों पर महिला वस्त्र चेजिंग रुम स्थापित