टिम्बर व्यवसायी के ठिकाने पर वाणिज्य का छापा
हापुड़, सीमन : वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने बुधवार को यहां जयप्रकाश गर्वेश कुमार टिम्बर नगर हापुड़ के प्रतिष्ठान व गढ़ रोड स्थित ब्रांच पर छापामारी की जिससे प्रतिष्ठान के मालिक व कर्मचारियों में हड़कंप मच गया।
डिप्टी कमिश्रर रमेश कुमार सिंह की अगुवाई में वाणिज्य कर विभाग का एक दल पुलिस बल के साथ टिम्बर व्यवसायी जय प्रकाश गर्वेश कुमार के प्रतिष्ठान पर पहुंचा तो फर्म मालिक व कर्मचारी गायब थे। यह दल करीब दो घंटे तक फर्म के अधिकृत व्यक्ति का इंतजार करता रहा,परंतु कोई नहीं चेता। बाद में किसी व्यक्ति द्वारा चाबी भेजी गई। वाणिज्य कर विभाग की टीम में शामिल अफसरों ने सेफ में रखी फाइलों,बिलों व अन्य प्रपत्रों को खंगाला और स्टाक की चैकिंग की। मौके पर आम की लकड़ी व साल का थोड़ा बहुत स्टाक मिला है।
डिप्टी कमीश्नर रमेश कुमार सिंह ने बताया कि फर्म द्वारा व्यापक स्तर पर खरीद घोषित की गई है जिसकी जांच की जा रही है।
टिम्बर व्यवसायी के ठिकाने पर वाणिज्य का छापा