हापुड़ बार एसोसिएशन नें क्लासिक क्रिकेट क्लब को 9 विकेट से हराया
हापुड़, सीमन:जे एम एस वर्ल्ड स्कूल के स्टेडियम में क्लासिक क्रिकेट क्लब व हापुड़ बार एसोसिएशन के बीच शनिवार को क्रिकेट मैच खेला गया।जिसमें क्लासिक क्रिकेट क्लब नें पहले बल्लेबाजी करते हुए साकिब मेवाती के35,गुड्डन 34 व सूफियान के 40 रनों की मदद से 20 ओवर में 9 विकेट पर 148 रन बनाए।हापुड़ बार की तरफ से पृथ्वीराज चौहान नें 3,उमर कुरेशी 1,कमर सुल्तान 2,प्रवेश कुमार 1व परवेज़ नें 2 विकेट चटकाए।लक्ष्य का पीछा करने उतरी हापुड़ बार एसोसिएशन की तरफ से अक्षय चौधरी नें मात्र 56 बॉल पर 12 चोक्कों व 6 छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 100 रन व पृथ्वीराज चौहान नें 26 रन बनाए तथा हापुड़ बार एसोसिएशन की टीम ने मात्रा 1 विकेट खोकर 15 ओवर में ही 9 विकेट से मैच जीत लिया।अक्षय चौधरी को शानदार नाबाद शतक के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।