हापुड़ में आलू हुआ 8 रुपए किलो

 हापुड़ में आलू हुआ 8 रुपए किलो
हापुड़, सीमन:  हापुड़ मंडी में आलू के भाव रोजाना टूट रहे हैं और वर्तमान में 50 किलो आलू का कट्टा 400-420 रुपए बिक रहा है। व्यापारी व उपभोक्ता अभी भी आलू के भाव और गिरने की आशंका जता रहे है।
मंदी का कारण-जनपद हापुड़ में सवा लाख मिट्रिक टन आलू की पैदावार की सम्भावना है,जो गतवर्ष के मुकाबले 13-20  प्रतिशत अधिक है। फिलहाल मंडी में नए कच्चे की आवकें हो रही है,जिसका भंडारण नहीं किया जा सकता। आलू की आवकें अभी और बढ़ेगी तथा पैदावार भी बेहतर है।
आलू की किस्में- जनपद हापुड़ में चिप्सोना व कुफरी आलू की पैदावार होती है। इन दो किस्मों को ही आलू की बढिय़ा किस्में माना जाता है।