गाँव धनावली अट्टा में बिजली गिरने से 50घरों के विद्युत उपकरण जले
हापुड़,सीमन:हापुड़ तहसील के गावँ धनावली अट्टा में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से करीब 50घरों के विद्युत उपकरणों में काफ़ी नुकसान हुआ है। गांव में अनेक जगह बिजली के केबल फट गए, दस स्ट्रीट लाइटें फट गई। रविंद्र व पुष्पेंद्र के मकान के फ्रिज, एल ई डी, कपड़े धोने की मशीन, इन्वर्टर आदि फट गए अथवा ख़राब हो गए। ग्रामीण कविकान्त उर्फ़ सोनू ने बताया कि गाँव में 50 से अधिक विद्युत् उपकरण नष्ट हो गए।बिजली गिरने से किसी प्रकार की जान हानि नहीं हुई। केवल लोगों ने बिजली के असर को अपने शरीर में महसूस किया, बच्चे बुरी तरह सहम गए।