21 जनवरी को आईआईए कराएगा आम सभा

 

हापुड़, सीमन:इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन हापुड़ चैप्टर की बोर्ड मीटिंग चैप्टर चेयरमैन प्रमोद गोयल की अध्यक्षता में 19 जनवरी 2021 को जिम खाना क्लब में आहूत की गयी |  मीटिंग में सचिव शांतनु सिंघल ने बताया कि वर्तमान सत्र में एसोसिएशन की कार्यप्रणाली से प्रभावित होकर 28 नए मेम्बर को एसोसिएशन से जोड़ा गया है| जोकि काफी हर्ष का विषय है | चैप्टर चेयरमैन प्रमोद गोयल ने बताया कि आने वाली 21 जनवरी को एक आम सभा का आयोजन राघव रीजेंसी में कराया जायेगा , जिसमे जिला उद्योग केंद्र के राज्य स्तर एवं केंद्र स्तर के अधिकारी आएंगे , सभा का मुख्य उद्देश्य सभी उद्यमियों को सरकार के द्वारा चलाई जा रही उद्योग सम्बंधित सुविधाओं से अवगत करना है , एवं जिन उद्यमियों को उन यजनाओं के बारे में जानकारी है , परन्तु वह किन्ही समस्याओं के कारण उनका लाभ नहीं ले पा  रहे हैं, तब उनका निस्तारण किस प्रकार से करके सभी को लाभान्वित किया जा सके , इस उद्देश्य से चर्चा करना है |   कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने बताया कि इस प्रकार की गोष्ठियों के आयोजन से अधिकारीयों एवं उद्यमियों के बीच सामंजस्य स्थापित करने में काफी लाभ मिलता है| प्रमोद गोयल ने सभी से आग्रह किया कि सभा से पूर्व सभी बोर्ड सदस्य सभी सदस्यों की समस्याओं को संगृहीत करके उनके पास पहुंचा दें , जिसके माध्यम से अधिकारीयों के द्वारा कम समय में हमारी समस्त समस्याओं को निस्तारित करने में मदद मिलेगी   | मीटिंग में मुख्य रूप से अशोक छरिया , विजय शंकर शर्मा, अभिषेक मित्तल, प्रशांत मित्तल , राजेन्द्र अग्रवाल, राजेंद्र गुप्ता, लवलीन गुप्ता , कमल , संजीव अग्रवाल , सौरभ गुप्ता , नीरज ,  कपिल अरोरा, प्रतीक जैन  आदि लोगों ने भाग लिया |