श्रीनगर,पन्नापुरी,राजेंद्र नगर,देवलोक,कलैक्टर गंज,गांधी गंज में मिले कोरोना संक्रमित,पढ़े पूरी रिपोर्ट

श्रीनगर,पन्नापुरी,राजेंद्र नगर,देवलोक,कलैक्टर गंज,गांधी गंज में मिले कोरोना संक्रमित,पढ़े पूरी रिपोर्ट
हापुड़, सीमन :  कोविड-19 प्रोटोकोल का पालन न करना लोगों की मुसीबत बढ़ा रहा है और कोरोना वायरस की चपेट में आने का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। शनिवार की शाम तक कोरोना संक्रमित 31  मरीज मिले है,जो इस प्रकार है। बक्सर में एक,रजनी विहार पिलखुवा में एक,अशोक नगर पिलखुवा में तीन, राजेंद्र नगर हापुड़ में दो,देवलोक कालोनी हापुड़ में एक,भंडा पट्टी हापुड़ में एक,कलैक्ट्रेर गंज हापुड़ में एक, कलीवाला भवन हापुड़ में एक, ग्रीन वैली हापुड़ में एक,गांधी गंज हापुड़ में एक, रघुनाथपुर हापुड़ में एक, सीएससी आवसीय परिसर धौलाना में एक, दिनेश नगर पिलखुवा में एक,टीचर कालोनी पिलखुवा मे ंएक,गांव सबली में एक,चेतनपुरा हापुड़ में एक,बृजघाट फार्म में एक,शक्ति नगर हापुड़ में तीन,प्रीत विहार हापुड़ में एक,श्री नगर हापुड़ में एक,पन्नापुरी हापुड़ में एक,टीओटी इंटर कालेज गढ़ में तीन,कोठी सादात हापुड़ में एक,गांव असरा में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।