नया आलू के भाव टूटे
हापुड़, सीमन : नए कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन का आलू की फसल पर कोई असर दिखाई नहीं दिया। हापुड़ मंडी में नए आलू की आवकें बढऩे से नए व पुराने आलू के भाव टूट गए है।
नया आलू फुटकर में 30 रुपए तथा पुराना आलू 40-45 रुपए प्रति किलो बिक रहा है। शादी-विवाह के कारण पुराने आलू की मांग बरकरार है जिस वजह से पुराने आलू के दाम थमे हुए है। पुराने आलू के स्टाक शून्य हो चले है। नए आलू की आवकों में सुधार के कारण नरमी का रुख है और किसान आंदोलन के बाद नए आलू के भाव और टूटेंगे।
नया आलू के भाव टूटे