क्यों हो रही हैं, बाइक चोरी
हापुड़, सीमन : पुलिस भले ही बाइक चोर गिरोह पकड़ कर सफाये का दावा करे,परंतु आए दिन हो रही बाइक की घटनाएं इस बात का सबूत हैं कि बाइक चोर गिरोह पुलिस को ठेंगा दिखा कर घटनाओं को अंजाम देे रहे हैं। वाहन चोरी की वारदातें बंैंक हालों व बैंकों तथा व्यापारिक काम्पलैक्स के ईर्द-गिर्द हो रही है।
हापुड़ के रेलवे रोड पर स्थित बैंक आफ इंडिया के निकट से गांव बछलौता के हरि की बाइक चोरी चली गई। इस पूर्व जनपद के विभिन्न स्थानों से बाइक,कार आदि वाहन चोरी की खबरें मिल चुकी है।
जिला प्रशासन को ऐसे बैंकट हालों,बिजनैस काम्प्लैक्स तथा बैंकों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने धंधे तो शुरु कर दिए हैं,परंतु पार्किंग की कोई व्यवस्था नहीं की है। पता नहीं एचपीडीए ने बिना पार्किग के मानचित्र कैसे पास कर दिए है। यदि कार्यस्थलों पर पार्किग की व्यवस्था होगी तो वाहन चोरी पर अंकुशश् लगेगा और यातायात में व्यवधान पैदा नहीं होगा।
क्यों हो रही हैं, बाइक चोरी