घायल पक्षियों का उपचार श्रेष्ठ परोपकार
हापुड़,सीमन/सुरेश जैन:जैन संत आचार्य विभक्त सागर जी महाराज ने बुधवार को यहां कहा कि मूक पक्षियों की सेवा, चिकित्सा बहुत नेक कार्य है। हापुड़ में जैन समाज द्वारा संचालित निशुल्क पक्षी औषधालय एक धार्मिक प्रशंसनीय कार्य है और इस नेक कार्य में मदद हेतु लोगों को आगे आना चाहिए।इस औषधालय से घायल तथा बीमार पक्षियों का निशुल्क उपचार एक श्रेष्ठ परोपकार का कार्य है। आज श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर कसेरठ बाजार हापुड़ में स्वस्थ हुए कबूतरों को आज़ाद कर आसमान में विचरण हेतु जैन संत व समाज के महामंत्री अशोक जैन, मंत्री राहुल जैन, अनिल कुमार जैन ने उड़ाया। जैन मिलन के उपाध्यक्ष सुरेश चंद्र जैन पत्रकार ने बताया कि किसी भी पक्षी के बीमार या घायल होने पर सूचना जैन औषधालय को दे। पक्षी औषधालय की मोटरसाइकिल एम्बूलैंस द्वारा उसे औषधालय लाकर उसका निशुल्क उपचार किया जाता है।
घायल पक्षियों का उपचार श्रेष्ठ परोपकार