दाढ़ी वाले समाजसेवी की खुली पोल
हापुड़, सीमन: अपनी खामियों पर पर्दा डालने के चेहरे पर नकाब कोई भी लगा लो,परंतुु एक दिन ऐसा आता है,जब सब पोल खुल जाती है। ऐसा ही एक प्रकरण दाढ़ी वाले समाज सेवी का सामने है जिसके परिवार को करीब 6 करोड़ रुपए की सम्पत्ति पर पंजाब नेशनल बैंक हापुड़ ने सांकेतिक कब्जा लिया है।
दाढ़ी वाले समाजसेवी परिवार ने उक्त बैंक से करोड़ों रुपए ब्याज पर कारोबार के लिए लिया था,समय पर लोन अदा न करने पर बैंक ने उक्त कदम उठाया है।
आप सोच रहे होंगे आखिर यह दाढ़ी वाला समाजसेवी है कौन,यह लाकडाउन के दौरान मजदूरों को लग्जरी गाड़ी में अपने चेलों के साथ खिलाता फिरता था।
दाढ़ी वाले समाजसेवी की खुली पोल