संघ स्वयंसेवकों ने मनाया तुलसी दिवस
हापुड़, सीमन : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की प्रताप शाखा के स्वयंसेवकों ने शुक्रवार को तुलसी दिवस इस पावन अवसर पर श्री तुलसी जी का पूजन स्वयंसेवक निशांत के माता-पिता,शिवकुमार व बबीता द्वारा किया गया। संघ के नगर बौद्धिक प्रमुख मनोज महंत ने तुलसी जी की पौरांणिक कथा पर प्रकाश डालते हुए तुलसी जी के धार्मिक व आयुवेदिक लाभ के विषय में स्वयंसेवकों को अवगत कराया। स्वयंसेवकों ने इलाके में 121 तुलसी के पौधे वितरित किए।
उन्होंने बताया कि वैज्ञानिकों ने भी माना है कि एकमात्र तुलसी का पौधा ही ओजोन गैस को बनाने में सहायक होती है। इस अवसर पर पं.मदनमोहन मालवीय व अटल बिहारी वाजपेयी के व्यक्तित्व पर भी प्रकाश डाला। इस अवसर पर गौरव,मयूर, अभिषेक,मुकेश,दीपक,वैभव,माधव,प्रतीक,दीपांशु,केशव,आर्यन,आशीष,यश,ध्रुव,रोहित आदि उपस्थित थे।
संघ स्वयंसेवकों ने मनाया तुलसी दिवस