किसानों के नौ नलकूपों से बिजली मोटर चोरी
हापुड़, सीमन : धौलाना थाने के अंतर्गत इकलैड़ी में बदमाश रात नौ किसानों के नलकूपों से बिजली मोटर व स्टार्टर चोरी कर ले उड़े। जिस कारण किसानों में रोष व्याप्त है।
गांव इकलैड़ी के किसान दुष्यंत ठाकुर,ओमवीर सिंह सहित नौ किसानों के खेतों पर बदमाश रात आ धमके और उन्होंने नलकूपों पर नकब लगाकर बिजली मोटर व स्टार्टर आदि चोरी कर ले गए। चोरी का किसानों को बुधवार की सुबह उस समय पता चला जब वह खेतों पर गए थे। किसानों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करने हेतु तहरीर दी है।
किसानों के नौ नलकूपों से बिजली मोटर चोरी