नेेक कार्य जब खबर बन गया
गढ़मुक्तेश्वर, सीमन/विनोद गुप्ता : कहते हैं कि मानव सेवा सच्ची ईश्वरीय पूजा है,इस कहावत को चरितार्थ कर दिखाया एसडीएम विजय वर्धन व तहसीलदार सुरेंद्र सिंह ने।
गढ़मुक्तेश्वर में शासन की ओर से कम्बल वितरण प्रशासनिक अधिकारी कर रहे थे। एक वृद्धा भी अपनी पोती के साथ कम्बल लेने पहुंची। एसडीएम व तहसीलदार की नजर वृद्धा पर पड़ी और देखा कि वृद्धा नंगे पैर है और कपकपा रही है। उक्त दोनों अधिकारियों ने तुरंत बाजार से चप्पल मंगा कर वृद्धा को चप्पल व कम्बल प्रदान किए और यह नेक कार्य अन्य लोगों के लिए अनुकरणीय खबर बन गया।
नेेक कार्य जब खबर बन गया