सांसद ने उठाई इलाके की समस्याएं

 सांसद ने उठाई इलाके की समस्याएं

हापुड़, सीमन:मेरठ-हापुड़ लोकसभा के सांसद राजेंद्र अग्रवाल ने  मंगलवार को केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री  नितिन गडकरी से अखिल भारतीय ईंट भट्टा एसोसिएशन के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मुलाकात की तथा ईंट भट्टों के संचालन में आ रही समस्याओं सहित मेरठ-हापुड़ संसदीय क्षेत्र के राजमार्ग से जुड़े विभिन्न समस्यायों के सम्बन्ध में चर्चा की। इस अवसर पर बागपत के माननीय सांसद पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ सत्यपाल सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष निम्न विषय उठाये गए-

1. राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की सीमा में नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल द्वारा ईंट भट्टों के संचालन पर लगायी गयी रोक को हटवाकर उनका संचालन कराया जाये।

2. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस-वे के पांचवें चरण (ग्राम जैनुद्दीनपुर से मेरठ-हापुड़ रोड पर ग्राम जहिदपुर को जोड़ने वाले इंटरकनेक्टर) का शीघ्र निर्माण आरंभ किया जाये।

3. राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 235 के हापुड़ बाईपास पर दोयमी-धनोरा कट पर शीघ्र सर्विस लेन का निर्माण कराया जाये।

4. मेरठ से जाने वाले राजमार्गों को जोड़ने वाली रिंग रोड का निर्माण कार्य आरंभ कराया जाये। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग मंत्री  नितिन गडकरी ने  समस्याओं के शीघ्र निराकरण का आश्वासन दिया।