विधानसभा चुनाव को लेकर आप में उत्साह
हापुड़, सीमन:आप हाईकमान द्वारा यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा से आप कार्यकर्ताओं में उत्साह नजर आ रहा है। आमआदमी पार्टी कार्यकर्ताओं की हापुड़ में आयोजित बैठक में आगामी उ०प्र० विधानसभा चुनावों के संदर्भ में 01 जनवरी क़ो दिल्ली सरकार के केबिनेट मन्त्री राजेन्द्रपाल गौतम के कार्यकर्ता संवाद कार्यक्रम की तैयारियों पर चर्चा की गयी।जिला प्रभारी ओमवीर यादव ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये सभी तैयारियां समय पर पूरी करने का निर्देश दिया।जिलाध्यक्ष डा नरेन्द्र सोलंकी ने कहा कि जबसे राष्ट्रीयअध्यक्ष दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने यू पी विधानसभा चुनाव लडने की घोषणा की है कार्यकर्ताओंऔर समर्थकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।जिला प्रवक्ता अधिवक्ता ऋषिपाल सैनी ने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों और दिल्ली विकास माडल का अधिकाधिक प्रचारप्रसार करें। इस अवसर पर सी एम चौहान,सैयदअमान,हीरालाल जैनवाल,मऩोज भारद्वाज,शालू सिंहल,असलम खान,मनोज गुप्ता,विनोद सैनी,धर्मेन्द्र राव,मनोज तोमर,राहुल शर्मा,जोगिन्दरदास,मुस्लिम कुरैसी,राधेश्याम सैनी,मयंक सोलंकि,सरोज सिंह,प्रभुपाल सिंह,उमेश वर्मा,रहीशुद्दीन,संजीव, अनुजकश्यप,अमित,सोनू यादव,,अमित वर्मा,आकाश त्यागी,उमेश तोमर,राजीव शर्मा,संजीवगोस्वामी आदि थे।