प्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराध में अंकुश लगा
हापुड़, सीमन : उत्तर प्रदेश के पंचायती राज मंत्री भूपेंद्र सिंह चौधरी ने गुरुवार को नवनिर्मित पंचायत रिसोर्स सैंटर का फीता काट कर उद्घाटन किया। इसका निर्माण गांव गोहरा में 26 सौ वर्ग मीटर भूमि में जिला पंचायत हापुड़ ने 2.08 करोड़ रुपए की लागत से तैयार कराया है।
प्रदेश के पंचायत राजमंत्री भूपेंद्र सिंंह चौधरी ने नागरिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल लोगों को गुमराह करने पर लगे है। प्रदेश में भ्रष्टाचार व अपराधों पर अंकुश लगा है और सूबा तेजी से विकास की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लोग उठाएं।
प्रदेश मंत्री ने नए कृषि कानूनों के फायदे गिनाते हुए कहा कि किसान गुमराह न हो। केंद्र व प्रदेश सरकार किसानों के हित में है।
जिला पंचायत हापुड़ चेयरमैन अमृता कुमार व नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रफुल्ल सारस्वत ने भी लोगों को सम्बोधित किया।
इस मौके पर विधायक गढ़ कमल मलिक,हापुड़ विधायक विजयपाल,जिलाध्यक्ष उमेश राणा,क्षेत्रीय महामंत्री विकास अग्रवाल आदि उपस्थित थे।