श्रद्धालुओं की आस्था ने दी ठंड को मात

 

श्रद्धालुओं की आस्था ने दी ठंड को मात
गढ़मुक्तेश्वर,सीमन/विनोद गुप्ता : बृजघाट गंगा तट पर बुधवार को मार्ग शीर्ष मास पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं का गंगास्नान देखकर ऐेसा लगा कि जनपद हापुड़ से कोरोना पूरी तरह चला गया है। आज हजारों लोगों ने गंगा स्नान कर भारतीय व सनातन संस्कृति में अपनी अटूट आस्था व्यक्त की।
   पश्चिम उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान आदि इलाकों से श्रद्धालुओं ने बृजघाट पहुंच कर रात में ही डेरा डाल लिया था और भोर होते ही गंगा में डुबकी लगानी शुरु कर दी। गंगास्नान के श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना की और फिर गरीबों को भोजन कराया तथा गर्म वस्त्र वितरित किए। हालांकि प्रशासन ने श्रद्धालुओं को रोकने के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए थे।  
   मान्यता है कि मार्ग शीष मास पर गंगास्नान कर दान करने से पुण्य का लाभ मिलता है। इस आस्था के चलते ही श्रद्धालु कोविड-19,किसान आंदोलन की परवाह किए बगैरह बड़ी तादाद में श्रद्धालु गंगातट बृजघाट पहुंचे। वाहनों के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जाम की स्थिति बनी रही।