सट्टेबाजी कर रहे थे,धरे गए

 सट्टेबाजी कर रहे थे,धरे गए
धौलाना, सीमन : धौलाना पुलिस ने बड़ा मौहल्ला में एक ठिकाने पर छापामारी करके तीन सट्टेबाजों को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 12 हजार चार सौ रुपए,सट्टा पर्ची व पैंसिल आदि बरामद की है।
    पुलिस ने एक सटीक सूचना पर बड़ा मौहल्ला में एक ठिकाने पर छापा मारा और तीन आरोपियों गुलशन,विवेक व कपिल को सट्टेबाजी करते हुए रंगे हाथ दबोच लिया। पुलिस  ने मौके से नकदी,पर्ची आदि बरामद की है।