खेलकूद सामग्री का वितरण
हापुड़,सीमन: जिलाधिकारी अदिति सिंह के आदेशों के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी उदय सिंह ने बुधवार को जनपद हापुड़ के 10 युवक व महिला मंगल दल के अध्यक्षों व अध्यक्षाओं को प्रोत्साहन स्वरूप खेलकूद सामग्री का वितरण एनआईसी के वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में किया।मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मंगल दलों के अध्यक्षों व अध्यक्षाओं को उनके द्वारा किए गए राष्ट्रीय सामाजिक कार्य में विशेष सहयोग प्रदान करने के लिए धन्यवाद देते हुए प्रोत्साहित किया गया। उनके द्वारा खेलकूद प्रोत्साहन स्वरूप सामग्री में फुटबॉल,वॉलीबॉल वालीबॉल नेट, स्किपिंग रोप, डिप्स स्टैंड एवं इंफ्लेटर आदि का वितरण किया गया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत भटियाना, बझेड़ा खुर्द, मानक चौक, असौड़ा, तिसौली खेड़ा, धर्मपुर 15 बिस्वा, सपनावत के युवक व महिला मंगल दलों के अध्यक्ष विकास, सौरभ, दीपांकर गौतम, हरिओम एवं सुमित कुमार तथा महिला मंगल दल की अध्यक्षा चंचल राघव, दिपांशी, शालू तोमर, आशा व अंजू उपस्थित रहें। जनपद हापुड़ के कलेक्ट्रेट में स्थित एन आई सी वीडियो कॉन्फ्रेंस रूम में युवा कल्याण विभाग के रामकुमार, वरिष्ठ सहायक,पीआरडी जवान हरेंद्र, कपिल देव, अमित एवं किशन आदि का विशेष योगदान रहा।