गाय ने जन्मा दो मुंह, चार आंखे वाला बच्चा
हापुड़, सीमन : जनपद हापुड़ के थाना बाबूगढ़ के गांव बछलौता में एक किसान के यहां रविवार की सुबह एक गाय ने एक ऐसे बच्चे को जन्म दिया जिसे कुदरत का करिश्मा कहा जा सकता है। बच्चे के दो मुंह, चार आंखे है।
किसान मामचंद के यहां जन्मे इस अदभुत बच्चे की खबर जैसे ही गांव व आसपास के इलाके में फैली देखने वालों का तांता लग गया और लोग गाय के इस अदभुत बच्चे को पूजने लगे।
किसान मामचंद ने बताया कि आज सुबह उसकी गाय ने दो मुंह,चार आंखे वाला बच्चा जन्मा है,जब बच्चे को एक मुंह से निवाला दिया जाता है तो वह पेट में न जाकर दूसरे मुंह से बाहर आ जाता है। बच्चे को देखने के लिए लोगों का तांता लगा है। यह कुदरत का करिश्मा है।
गाय ने जन्मा दो मुंह, चार आंखे वाला बच्चा