पुलिस ने रोकी सपाईयों की बाइक रैली

 पुलिस ने रोकी सपाईयों की बाइक रैली
हापुड़, सीमन : नए कृषि कानूनों के विरोध तथा किसान आंदोलन के समर्थन में समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा शनिवार को हापुड़ में निकाली जा रही सपाईयों द्वारा बाइक रैली को पुलिस व प्रशासन ने तहसील चौपला पर आगे बढऩे से रोक दिया,जिसको लेकर पुलिस व सपाईयों में जबरदस्त नोकझोंक हुई।
   समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तेजपाल प्रमुख की अगुवाई में संजय गहलौत,पुरुषोत्तम वर्मा,अफजाल चौधरी,बिलाल एडवोकेट,राम नरेंश गौतम,सुल्तान खान,नईम चौधरी,संजय यादव,हसन चौधरी सहित सैकड़ों कार्यकर्ता समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर एकत्र हुए। सपा के जिला कार्यालय से प्रारम्भ हुई बाइक रैली को पुलिस व प्रशासन ने तहसील चौपला पर आगे बढऩे से रोक दिया। जिसको लेकर पुलिस व सपाईयों में जबरदस्त नोकझोंक व झड़पे हुई। प्रशासन ने चेतवानी दी है यदि कोविड-19 प्रोटोकोल तथा निषेधाज्ञा का उल्लंघन किया गया और बिना अनुमति के निकाली जा रही रैली के विरुद्ध मुकद्दमे दर्ज कराए जाएंगे। सपाईयों ने पुलिस प्रशासन व सरकार के विरुद्ध जबरदस्त नारेबाजी की।