भारत बंद के समर्थन में किसानों का धरना

भारत बंद के समर्थन में किसानों का धरना
हापुड़, सीमन/अशोक तोमर:कृषि कानूनों को वापिस लेने की मांग के समर्थन में भारत बंद के दौरान काली नदी टोल टैक्स पर यहां मंगलवार को भारतीय किसान यूनियन व कांग्रेस जनों ने  धरना देकर  चक्का जाम किया।यातायात अवरुद्ध होने से वाहन   चालकों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। चक्का जाम को देखते हुए एसपी, एडीएम, एसडीएम, तथा सीओ सहित पुलिस बल मौके पर  पहुंचा।धरना स्थल पर नानक  चंद शर्मा, रामपाल सिंह सतबीर सिंह यशवीर सिंह धन वीर शास्त्री मनोज  तेवतिया ओमवीर सिंह सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे।