हापुड़ में फिर बढ़ा कोरोना का कहर,28 मिले
हापुड़, सीमन : हापुड़ में फिर कोरोना की बढ़ती हुई संख्या को देखकर । गुरुवार की शाम तक 28 कोरोना मरीज मिले है जो इस प्रकार है। गांव खेड़ा में एक, नारायण विहार हापुड़ मे ंएक,प्रीत विहार हापुड़ में एक, रेलवे कालोनी हापुड़ में तीन,अमीरपुर नगौला में एक,श्री नगर हापुड़ में एक, नई शिवपुरी हापुड़ में एक, गांव रामपुर में एक,बहादुरगढ़ में चार,ततापुुर मे ंदो,फ्लोरा स्टेट कालोनी हापुड़ में एक,असौड़ा हापुड़ में एक, निधावली में एक, बड़ा मौहल्ला गढ़ में एक,ईदगाह मार्किट गढ़ में एक, आदर्श नगर गढ़ में एक, हर्षो वाले गढ़ में एक, न्यू हाईवे सिम्भावली में चार,कनिया कल्याणपुर हापुड़ में एक। कोरोना संक्रमित मरीजों को आईसोलेट कर दिया गया है।
हापुड़ में फिर बढ़ा कोरोना का कहर,28 मिले